Menu
Morena, Madhya Pradesh, 476001
sujagriti99@gmail.com
Guggal Protection and Promotion
Serving Since 1995

Awards & Honours

सुजग्रती संस्था को मिला राज्य स्तरीय जैव विविधता पुरस्कार 2018

Sujariti Programmes

राज्य स्तरीय बसामन मामा स्मृति वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण पुरस्कार बर्ष 2010 से माननीय श्री शिवराज सिंह चैहान मुख्य मंत्री म0प्र0 द्वारा सुजाग्रति समाज सेवी संस्था मुरैना को सम्मानित किया गया।

Sujariti Programmes Sujariti Programmes Sujariti Programmes

सर्व श्रेष्ठ उद्यान हेतु जैवविविधता बोर्ड भोपाल एवार्ड से बर्ष 2012 में सुजाग्रति समाज सेवी संस्था को सम्मानित किया गया। एवार्ड लेते संस्था अघ्यक्ष श्री जाकिर हुसैन।

Sujariti Programmes

मध्य प्रदेष पर्यावरण पुरूष्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ चयनित हुई सुजाग्रति संस्था मुरैना। पर्यावरण मित्र पुरूष्कार लेते हुए सुजाग्रति संस्था मुरैना के अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन।

सुजाग्रति समाज सेवी संस्था मुरैना द्वारा पर्यावरण मित्र कार्यक्रम 125 मुरैना जिले के स्कूलों में मिनिस्टरी आॅफ ऐनवारमेंट और सेन्टर फाॅर ऐनवारमेंट ऐजुकेषन दिल्ली व भोपाल के सहयोग से 2011 से 2013 तक चलाया गया जिसमें प्रदेष स्तर पर 15 टीचरों, 15 स्कूलों को तथा 9 संस्थाओं को प्रदेष स्तर पर पुरूष्कृत किया गया। जिसमें सुजाग्रति समाज सेवी संस्था मुरैना को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए चयनित किया गया तथा 29.04.2014 को रीजनल म्युजियम आॅफ नेचुरल हिस्टरी के सभागार में पुरूष्कार से सम्मानित किया गया। पर्यावरण मित्र कार्यक्रम में मुरैना जिले के स्कूलों मे उपलब्ध विभिन्न प्रजातियों के पौधों के संरक्षण, संबर्धन, विनाषहीन विदोहन तथा विपणन, कचरा प्रबंधन, जल एवं उर्जा प्रबंधन, संस्कृति एवं धरोहर हेतु स्थानीय स्कूली बच्चों व षिक्षकों को जागरूक करना एवं स्कूलों, सेन्टर फार ऐनवारमेंट ऐजुकेषन दिल्ली व भोपाल तथा उपायोगकर्ता, संस्थाओं के मध्य सेतु के रूप में कार्य कर संवाहनीय परिणाम प्राप्त कर ग्रामीणों व बच्चों को पर्यावरण मित्र बनाने में बृद्धि करना।

Sujariti Programmes Sujariti Programmes

सुजाग्रति संस्था को राज्य स्तर पर श्रेष्ठ उद्यान पुरूष्कार मिला | सुजाग्रति समाज सेवी संस्था मुरैना को राज्य स्तर पर श्रेष्ठ उद्यान पुरूष्कार प्राप्त हुआ जिले से नामांकित पिपरई बाबा देवपुरी/बाबा रामदास उद्यान को प्राप्त हुआ। दिनांक 22 मई 2014 को पुरूष्कार प्राप्त करते हुये संस्था अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन एवं सहयोगी राजेन्द्र सिंह तोमर।

म0 प्र0 राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा जैवविविधता संरक्षण के व्यापक प्रचार-प्रसार को बढ़ाबा देने के उददेष्य से अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस एवं श्रेष्ठ जैवविविधता उद्यान प्रतियोगिता 2014 का आयोजन आर.सी.पी.व्ही. नरोन्हा प्रषासन अकादमी के सभागार में दिनांक 22 मई 2014 को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री एम.एम. उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव/कृषि उत्पादन एवं अध्यक्षता श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव, म0प्र0 शासन जैवविविधता जैवप्रोद्योगिकी विभाग के द्वारा की गई। कार्यक्रम में प्रदेष के जिलों से नामांकित श्रेष्ठ उद्यानों के पुरूष्कार विजेता, वरिष्ठ अधिकारी, विषय विषेषज्ञ एवं जैवविविधता प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे, अन्तर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस की इस वर्ष की विषयप्रस्तुति द्वीप जैवविविधता पर आधारित थी। पुरूष्कार में एक सील्ड, प्रमाणपत्र, प्रोत्साहन राषि संस्था अध्यक्ष को प्रदान की गई।

इस उद्यान में वृक्षारोपण एवं बीहड़ के प्राकृतिक पौधों के संरक्षण द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है। इस उद्यान में गुग्गुल, नीम, सीसम, सियारी, करील, परदेषी बबूल आदि पौधे हैं। संस्था को वन सुरक्षा, पौधा रोपण एवं उद्यान के सराहनीय कार्य हेतु पुरूष्कार प्राप्त हुआ।

Sujariti Programmes Sujariti Programmes

म0प्र0 ष्षासन वनविभाग वन वृत्त ग्वालियर के सभागार में दिनांक 31 मई 2013 को वन संरक्षण एवं संबर्धन प्रात्साहन हेतु चयनित लोगों के प्रमोसन तथा वन समितियों का प्रोत्साहन एवं वन सुरक्षा एवं बृक्षारोपण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतुु मुरैना जिले की संस्था सुजाग्रति को प्रसस्ती पत्र एवं स्मृृति चिन्ह अवार्ड, माननीय वन मंत्री सरताज सिंह एवं राज्य वन मंत्री तथा मुख्य वन संरक्षक डाॅ एस पी रयाल साहब के करकमलों से सुजाग्रति समाज सेवी संस्था अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन को प्रदान किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में सभी जिलों के डी एफ ओ एस डीओ एवं वन समितियों के अध्यक्ष उपस्थित थे। वृक्षारोपण तथा वन सुरक्षा को लेकर सराहनीय कार्य पर वन मंत्री द्वारा राज्य स्तरीय एवार्ड अवार्ड देते हुये माननीय वन मंत्री सरताज सिंह एवं राज्य वन मंत्री संस्था अध्यक्ष जाकिर हुसैन को।

Sujariti Programmes Sujariti Programmes